प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए राजेश बवाना गैंग के शार्प शूटर मनबीर को पुलिस ने दबोचा, 2 और साथी भी गिरफ्तार..

दिल्ली 11 नवंबर (वेदांत समाचार)। दिल्ली के बवाना इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राजेश बवाना गैंग के शार्प शूटर मनबीर उर्फ़ रेंचो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक मनबीर के पैर में गोली लगी है और उसके साथ गैंग के 2 और सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. मनबीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूत खुर्द गांव का रहने वाला मनबीर बवाना पुलिस स्टेशन में अपराधी घोषित हो चुका है.

पुलिस के अनुसार, मनबीर, नरेश (42) और मदन (36) एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए बवाना आए थे लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें  पकड़ लिया. बाहरी उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और जाल बिछा दिया. तीनों आरोपी जब एक बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में आए तो मुखबिर ने इशारा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की.

मनबीर ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनबीर ने तो पुलिस टीम पर ही फायर कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चला दी और थोड़ी देर दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. मनबीर के दाएं पैर में एक गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने उनके पास से आठ कारतूस से लोड अवैध पिस्टल, दो कारतूस से लोड एक अन्य देशी पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि मनबीर राजेश बवाना के गैंग में तबसे काम कर रहा है जब वह नाबालिग था. वह दिल्ली-हरियाणा में हत्या, डकैती, चोरी समेत कई मामलों में वांछित है. मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

मैदान गढ़ी थाना इलाके में बिल्डर की संदिग्ध हालत में मौत

उधर दक्षिणी जिला के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय एक बिल्डर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मौके पर रिवॉल्वर मिली है. बिल्डर को महरौली थाने से निजी सुरक्षाकर्मी मिले हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिल्डर संजू सेजवाल बुधवार रात मैदान गढ़ी में अपने किसी जानकार से मिलने आया था. जानकार ने पुलिस को बताया है कि बिल्डर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. दक्षिणी जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]