इन दिनों नेल पॉलिश को हटाने के लिए बाजार में तरह-तरह के रिमोवर मौजूद हैं. कई बार अगर नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover) न हो तो हम नाखूनों से नेल पॉलिश को खरोंचने लगते हैं.
ये आपके नाखून के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसलिए अगर आपके पास रिमूवर न हो, तो आप कुछ हैक्स भी आजमा सकते हैं.
नेल पॉलिश हटाने के लिए आजमाएं ये 6 हैक्स
टूथपेस्ट
इसके लिए आपको टूथपेस्ट और पुराने टूथब्रश की जरूरत होगी. अपने नाखूनों पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं. अपने ब्रश को गीला करें और धीरे से अपने नाखूनों को स्क्रब करें. ध्यान रहे कि आप केवल नाखूनों को ही स्क्रब करें, क्योंकि ब्रश के ब्रिसल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पेस्ट में एथिल एसीटेट की मौजूदगी आपके नेल पेंट को कुछ ही समय में हटा देगी. ये केमिकल नेल पेंट रिमूवर में भी मौजूद होता है.
सिरका और नींबू
सिरका भी नेल पेंट हटाने में मदद कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें. अब दो बड़े चम्मच सिरका और दो बड़े चम्मच नींबू का रस लें. इसमें एक कॉटन बॉल भिगो दें. अब इस कॉटन बॉल का इस्तेमाल नेल पेंट हटाने के लिए करें. आपको अपने नाखूनों पर कॉटन बॉल रब करने की जरूरत होगी. क्योंकि सिरके को पेंट हटाने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है. आप अपने नाखूनों पर नींबू के टुकड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हैंड सैनिटाइजर
एक चीज जो आजकल हर घर में अधिकतर पाई जो जाती है और वो है सैनिटाइजर. आप हाथ साफ करने के अलावा इससे नेल पेंट भी हटा सकते हैं. हैंड सैनिटाइजर में रबिंग अल्कोहल होता है, जो आपके नाखूनों से पेंट हटाने में मदद करेगा. इसके लिए अपने नाखूनों पर कॉटन से बॉल से सैनिटाइजर लगाएं और रब करें. आपको इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराना पड़ सकता है. हाथ साफ करने के बाद हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें.
हेयरस्प्रे
हेयरस्प्रे में रबिंग अल्कोहल भी होता है जो नेल पेंट से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है. इसके लिए अपने नाखूनों पर स्प्रे करें और इसे पोंछने के लिए कॉटन स्वाब का इस्तेमाल करें.
इत्र
एक और सौंदर्य प्रोडक्ट जो आपके रिमूवर की जगह ले सकता है वो है परफ्यूम. आपको बस इसे अपने नाखूनों पर स्प्रे करना है और इसे रगड़ने के लिए एक कॉटन पैड का इस्तेमाल करना है.
डिओडोरेंट
आप परफ्यूम की जगह डिओडोरेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने नाखूनों पर डीओ स्प्रे करें. ये नाखून के आसपास त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.
[metaslider id="347522"]