कोरबा, 10 नवम्बर (वेदांत समाचार) लोकआस्था का पर्व छठ शुरू हो चुका है। डूबते सूर्य के अर्ध्य देने के लिए घाट किनारे लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ है। दोपहर से पहले ही लोगों का हुजूम घाटों की तरफ जाता दिखाई दिया। जिले के सभी छठ घाटों में डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। कुछ परिवारों ने सूर्यास्त से सूर्योदय तक घाट पर ही रहने की तैयारी की हुई है। दूसरा अर्घ्य कल यानी 11 नवम्बर को उषाकाल में उगते सूर्य को दिया जाएगा। देश विदेश के कोने-कोने में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का आज तीसरा दिन है। हालांकि मौजूदा समय में ये पर्व देश के हर राज्य के लोग ही नहीं बल्कि हर जाति के लोग करते हैं. साथ ही ये पर्व अब विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस व्रत में परवैतिन यानी कि व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है. वहीं, आज व्रत का सबसे कठिन दिन है. यानी कि आज संघ्या अर्घ्य (Sandhya arghya) का दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए महिलाएं भगवान सूर्य (God surya) की आराधना करती है.
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज ढ़ेंगूर नाला छठ घाट पर छठ पूजा में शामिल हुई। उन्होंने इस दौरान ज़िलेवासियो की किए सुख- समृद्धि, खुशहाली और शांति की प्रार्थना की। श्रीमती साहू ने छठ व्रत करने वाली श्रद्धालुओं से भी बात की।
[metaslider id="347522"]