कोरबा : SP ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

कोरबा 9 नवम्बर (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में जनदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी योगेश यादव, दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।

पुलिस जनदर्शन एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि मा.मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जन दर्शन पैम्प लगया जा रहा है और ये जन दर्शन लगा तार जारी रहेगा आज के दिन के लिए नही बल्कि निरन्तर चलता रहेगा। पुलिस जनता के समझ भी समय समय पर गाव-गाव में जाते रहते है पर लोगो का कहना है कि पुलिस के आला अधिकारी नही सुनते है इस लिए आज से आप लोगो के लिए आम लोगो के बीच हूँ। ऐसे ही 7 अलग -अलग दिन पुलिस अधिकारी आप लोगो की बात सुने गए और उस पर कारवाही तुरन्त की जाएगी, ग्रामीण एरिया के लोग नही आ पाते है तो उनके पास पुलिस अब गाव -गाव भी जाएगी जनता की समस्या सुनने, एक नई सोच और नई सोच के साथ आम जनों के लिए के कानून है बिना डर के आप लोग बताए।