पति, पत्नी और बेटे की सनसनीखेज हत्या के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है..

ध्यप्रदेश 08 नवंबर (वेदांत समाचार)। होशंगाबाद जिले के बानापुरा शहर की दुर्गा कॉलोनी। तीन दिन पहले इसी मोहल्ले में पति, पत्नी और बेटे की सनसनीखेज हत्या हुई है। हत्या के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। दुर्गा कॉलोनी का जो रास्ता पहले व्यस्त रहता था, आज उस मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालात यह हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। परिवार के लोग बच्चों को खेलने जाने देने से बच रहे हैं।

वार्डवासियों के चेहरों पर खौफ है और शब्द खामोश हैं। रात तो छोड़ो दिन में ही घरों के दरवाजे बंद नजर आ रहे हैं। घर के अन्दर अकेले रहने में भी लोगों को डर लग रहा है। ये कहना है दुर्गा कॉलोनी के रहवासियों का। उनके ये हालात दिवाली की शाम से ही हैं, जब उनको पता चला कि उनके घर के पास ही 12 साल के बेटे और पति-पत्नी के शव मिले हैं।

रहवासियों के चेहरे पर खौफ और डर सामने आया। मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने कहा कि घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा छाया है। मोहल्ले की रौनक ही मानों गायब हो गई हो। इधर, पति-पत्नी और बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस हरदा जिले के आदमपुर गांव के रहने वाले गणेश उर्फ बंजारा बाबा नाम के तांत्रिक और उसके एक साथी से कड़ी पूछताछ कर रही है। गणेश ने हत्या करना ताे लगभग स्वीकार कर लिया है, लेकिन कारण बताने में आनाकानी कर रहा है। हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से अभी आरोपी का नाम का खुलासा नहीं किया है।

दिवाली के बाद मृतक के घर बाइक से आए थे दो युवक
रहवासी क्षेत्र की एक महिला और युवक मनीष ताम्रकार ने कहा कि दिवाली के दिन सुबह से पड़ोसी योगेश के घर की शटल गिरी हुई थी। दोपहर में 2 युवक बाइक से आए थे। जिन्होंने कहा था कि आवली घाट से योगेश के पिता ने प्रसाद भेजा है। उन्होंने शटल को ठोंका था। घर के अंदर से आवाज न आने पर उन युवकों ने हमनें कहा था कि घर में से कोई बाहर नहीं आ रहा। आप अंदर जाकर देखों। लेकिन हमनें कहा कि आज अमावस्या है पड़ोसी योगेश और पत्नी सुनीता के साथ नर्मदा स्नान करने आंवलीघाट गए होंगे। लेकिन शाम को हत्या की जानकारी लगी। उसी दिन से मैं काफी भयभीत हूं। घर में दो ताले लगाकर रहना पड़ रहा। अकेले रहने में भी डर लग रहा है।

मोहल्ले के लोगों के हुए बयान
हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी और मोहल्ले के करीब आधा दर्जन लोगों के बयान लिए है। जिसमें महिला और पुरुष शामिल है। उन महिला पुरुषों ने कहा घटना के बारे में हमने बयान दिए।

2 ताले लगाकर रह रहे लोग
रहवासी मनीष ताम्रकार ने कहा मेरी मोहल्ले में किराने की दुकान है। दिन में काफी चहल पहल रहती थी। लेकिन पिछले 3 दिन से दिन में सन्नाटा छाया हुआ है। कुछ लोग दरवाजे में 2 ताले लगाकर घर के अंदर ही रह रहे है।

तांत्रिक से बनवाने 6 ताबीज, आंवलीघाट पहुंचा था बाबा

हत्या के मामले में पूछताछ के लिए तांत्रिक गणेश बंजारा नाम के युवक ने कुछ दिन पहले मृतक योगेश को 6 ताबीज बनाकर दिए थे। जिसमें 3 ताबीज मृतक योगेश, उसकी पत्नी सुनीता और बेटे दिव्यांश के गले में थे। शेष तीन ताबीज मृतक के पिता, मां और छोटे बेटे के गले में अभी भी पहना हुआ है। दिवाली के दिन बाबा और उसका एक साथी पहले दुर्गा कॉलोनी में आया थे। मृतक पप्पू नामदेव के पिता विनोद नामदेव ने बताया गणेश उर्फ बंजारा बाबा उनके पास से पेट्रोल के नाम पर कुछ रुपए लेकर गया है।

पुलिस आज शाम तक कर सकती है खुलासा

ट्रिपल मर्डर मामले में एसपी डॉ. गुरकरन सिंह हर पहलुओं पर जांच कर रहे है। तांत्रिक व उसके साथी से पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। सामान की रिकवरी के अलावा जरूरी बातों काे लेकर पूछताछ हाे रही है। सोमवार शाम तक मामले का खुलासा हाे जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]