पिता और दो बेटों की हत्याकर कुएं में शव लटकाया गया; गांव में मचा हडकंप

मध्य प्रदेश 08 नवंबर (वेदांत समाचार)। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के गांव देवरूंडा में एक कुएं से तीन लाश मिलने से क्षेत्र में बवाल की स्थिति है. बदमाशों ने 35 साल के लक्ष्मण और उसके 13 और 8 साल के दो बेटों एक साथ मारकर कुएं में फेंक दिया. तीनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद होने का शक है. लक्ष्मण पुत्र मांगू भाभर निवासी गांव देवरूंड़ा रविवार सुबह खराब मोटर सुधारने खेत गया था.

वहां उसने मोटर को कुएं से बाहर निकाल रखा था. शाम तक जब किसान और उसके बच्चों को ढूंढने के लिए परिजन सक्रिय हुए. जब कुएं के पास गए तो वहां उन्हे मोटर दिखाई दी, लेकिन लक्ष्मण नहीं दिखा. शंका होने पर कुछ युवकों ने कुएं में उतरकर तलाशने की कोशिश की. वहां उन्हें तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे दिखाई दिए. जिसके बाद तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए.

पुलिस कर रही है संदिग्धों से पूछताछ

सूचना मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर टीं के साथ मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

एक साल में ट्रिपल मर्डर का यह दूसरा मामला

रतलाम में एक साल में ट्रिपल मर्डर का यह दूसरा मामला है. एक साल पहले रतलाम के जवान नगर मुक्तिधाम के पास एक परिवार के तीन लोगों की लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप देवल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]