सोशल साइट्स पर कोरिया पुलिस की पैनी नज़र, फेसबुक पर गैर जिम्मेदाराना कमेंट करना युवक को पड़ा महंगा

कोरिया 7 नवम्बर (वेदांत समाचार) विगत कुछ दिनों पूर्व मनेन्द्रगढ़ के ऋषभ तिवारी उर्फ सोंटी द्वारा फेसबुक पर गैर जिम्मेदाराना कमेंट किया था, जिसकी खबर एक युवक द्वारा आज दिनांक 07.11.2021 को मनेन्द्रगढ़ थाना में आकर दिया। थाना प्रभारी सचिन सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना से अवगत कराया एवं इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक ऋषभ तिवारी उर्फ सोंटी पिता स्व0 देवेंद्र तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 22 केवट मोहल्ला आमाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ़ के द्वारा आमजनों से गैर जिम्मेदाराना कमेन्ट से बचने लोगो से अपील अपील करवाया साथ ही मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने कार्यवाही कर लोगो को सन्देश देते हुए सोशल साइड पर गैर जिम्मेदाराना कॉमेंट्स करने से बचने की अपील की।

गौरतबल हो कि दिनांक 03 नवम्बर 2021 को सोशल मीडिया से संबंधित मैसेज की निगरानी एवं मॉनिटरिंग हेतु टीम गठित कर उप पुलिस अधीक्षक(मु0) कविता ठाकुर को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए उक्त टीम में सहायक उप निरीक्षक(अ) राजीव गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता एवं आरक्षक पुष्कल सिंहा को रखा गया है।