कोरबा 7 नवम्बर (वेदांत समाचार) थाना सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा किया है, जिसमे पुलिस ने नगदी रकम 5.80 लाखों रुपए, ₹300000 से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवर मे कुल 8.80 लाखों रुपए की शत-प्रतिशत मशरूका बरामद किया है। आरोपी के कब्जे से दरवाजा तथा ताला खुलने में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। बताया जा रहा है कि पूर्व में शहर में चोरी का कर चुका है। आरोपी बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को सूचना पर तत्काल पुलिस के पहुंचने पर सुने मकान में छिपा चोर छत से कूद कर भागने के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विवेक गोयल पिता विजय कुमार गोयल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा वर्ल्ड तिफरा का थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 5-6.11.21 के मध्य रात्रि में नींद खुली तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है बेडरूम में रखी अलमारी खुली हुई है सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी को देखा तो अलमारी में रखे नकदी रकम ₹580000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है चोरी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमती स्नेहल साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहा घटना स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ नगदी 5.80 लाख रुपए एवं सोने के 02 नग कड़ा, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने की चैन पेंडेंट के साथ 01नग, सोने की कान का झुमका 02नग, चांदी की हटरी 01नग, चांदी की कटोरी 02नग, चांदी का गिलास 01नग कीमती ₹300000 से अधिक कुल जुमला 8.80 लाख रुपए चोरी हुए हैं आस पास बारीकी से सर्च किए जाने लगा इसी दौरान पास के ही सूने मकान में चोर छिपा हुआ था जो छत से कूदकर भागने लगा छत के उचाई से कूदने पर उसके कमर में गंभीर चोट आ गई थी जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और उसके पास से चोरी के समस्त नगद रकम और गहने बरामद हुए मामले में चोरी गए संपत्ति को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही तथा चोर को अस्पताल भेजा गया है पूछताछ पर चोर ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी है जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी के सुरक्षात्मक उपाय में भी कुछ कमियां दिखाई दी है जिस संबंध में कानूनी के प्रबंधक को पत्राचार कर सुरक्षात्मक उपाय को और सुदृढ़ बनाने को कहा जाएगा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक 96 देवमुन सिंह पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी, प्रदीप सोनी, प्रशांत सिंह की अहम भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]