जीका वायरस का कहर! प्रेग्नेंट महिला समेत एक साथ मिले 14 मरीज, मचा हड़कंप..

उत्तर प्रदेश 03 नवंबर (वेदांत समाचार)| कानपुर में जीका वायरस का कहर देखा जा रहा है. जिले में एक साथ 14 मरीजों में इस वायरल की पुष्टि हुई है और इसमें एक एक गर्भवती महिला भी शामिल है. जिसके बाद जिले में अब जीका के संक्रमितों की संख्या 25 पहुंच गई है. जिले में एक साथ 14 मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में जीका वायरस के मामलों में इजाफा होने के बाद डीएम सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

दरअसल कानपुर में जीका वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां पर एक नवंबर को 6 मामले मिले थे और ये सभी मामले जिले के चकेरी इलाके में सामने आए थे. जीका वायरस के छह मरीजों में चार महिलाएं थी. जबकि पिछले महीने ही जिले में जीका वायरस का पहला मामला मिला था. जिसके बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था. जिले में एक एयरफोर्स कर्मचारी में खतरनाक जीका वायरस की पुष्टि हुई थी. इसकी जांच के लिए दिल्ली से भी टीम पहुंची थी.