युवक पर तलवार से हमला, तीन हमलावर फरार, एक गिरफ्तार…

जबलपुर 1 नवम्बर ( वेदांत समाचार ),। खटीक मोहल्ला सराफा निवासी शराब दुकान के कर्मचारी बंटी उर्फ नितिन भोजक 32 वर्ष पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बंटी को गंभीर हालत में दमोहनाका चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि खटीक मोहल्ला निवासी बंटी रानीताल में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में काम करता है।

वो शराब दुकान बंद करने के बाद साथ काम करने वाले अंशुल ठगेले तथा आनंद पासी के साथ घर जा रहा था। तीनों रानीताल चौक से आगे बढ़े थे तभी पान की एक दुकान के सामने खड़े शैलू सोनकर, वीरू सोनकर, अंकित सोनकर व राजा सोनकर ने बंटी को रोक लिया। लंबे समय से चली आ रही रंजिश को लेकर चारों उसके साथ गालीगलौज करने लगे। बंटी ने अपशब्द कहने से रोका तो शैलू ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार के वार से बंटी खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद बेसबाल का डंडा लेकर वीरू उस पर टूट पड़ा। अंकित व राजा ने भी उसे बेरहमी से पीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चारों हमलावार वहां से भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद बंटी को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शैलू को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

दो तस्करों से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त

 भेड़ाघाट पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। दोनों तस्कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब बेचने जा रहे थे। भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर चार कुप्पों में भरी शराब बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में निकले हैं। सूचना मिलते ही भड़पुरा मार्ग पर दबिश दी गई। जहां मोटरसाइकिल एमपी 20 एमपी 7899 पर सवार शिल्पी नगर निवासी आशीष बर्मन 22 वर्ष, अजय भुमिया 21 वर्ष को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। मोटरसाइकिल पर चार कुप्पे टंगे थे। जिनकी जांच की गई तो उसमें 60 लीटर कच्ची शराब मिली

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]