75th Constitution Day Celebrations: आज देश संविधान दिवस मना रहा है. आज की दे दिन 75 साल पहले भारत के संविधान को अंगीकार किया गया था. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इन्हीं में एक कार्यक्रम पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित हो रहा है. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद हैं.
2015 में हुई थी संविधान दिवस मनाने की शुरुआत
बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 2015 में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी. ये दिन साल 1949 में संविधान सभा की ओर से भारतीय संविधान को अपनाने का प्रतीक है. इस बार का संविधान दिवस बेहद खास है. क्योंकि भारत का संविधान इस साल 75 साल को हो गया. केंद्र सरकार ने संविधान दिवस के मौके पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान शुरू किया है. जो पूरे साल चलेगा.
केंद्रीय कक्ष में मौजूद सभी सदस्यों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना
संविधान दिवस के मौके पर पुराने संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना संबोधन दिया. उनके बाद उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने सदन को संबोधित किया. अंत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रपति के संबोधन के बाद उन्होंने सभी सदस्यों को संविधान की प्रस्तावना पढ़वाई.
[metaslider id="347522"]