SI ने सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को मारी गोली फिर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश 31 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। शहडोल जिला मुख्यालय‌ से एक दिल दहला देनें वाली घटना सामनें आई है. जिले के पटेल नगर में रहने वाले SI हीरा सिंह परस्ते व उनकी पत्नी की किराए के मकान में लाश मिली है. जानकारी लगते ही मौके पर शहड़ोल पुलिस पहुंची और उनके मकान को सील कर दिया है. पुलिस के अनुसार के मुताबिक बताया जा रहा है कि SI ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं, घटनास्थल में पुलिस के आलाधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे.

दरअसल, ये घटना शहडोल जिले में पुलिस लाइन के वार्ड नंबर-12 का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक के SI हीरा सिंह रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ थे. हीरा सिंह परस्ते अनूपपुर जिले के खम्हरिया के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर में किराए के मकान में रहते थे. रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आज सुबह ही वहां से निकले था. वो रीवा से शहडोल में आया था. इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में उसने टीवी की आवाज तेज करके सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मार ली. वारदात में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है. आशंका है कि घरेलू कलह को लेकर वारदात हुई है.

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

बता दें सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह पूर्व में शहड़ोल में अपनी सेवाए दे चुके हैं. वे फिलहाल रीवा जिले के पनवार थानें में तैनात थे. जहां शहड़ोल से‌ ट्रांसफर होने के बाद हीरा सिंह का परिवार शहड़ोल में ही किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक‌ घटना के वक्त‌ उनका 13 वर्षीय बेटा स्कूल गया‌ हुआ था और बेटी ट्यूशन पढ़नें गई थी. इस घटना की सूचना पुलिस नें परिजनों को दे दी है और घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है इसकी पड़ताल में पुलिस टीम जुटी हुई है.

बंद कमरे में मारी थी गोली

इस मामले में डीएसपी सोनाली गुप्ता के मुबातिक घटनास्थल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से लगे पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 में हुई. हीरासिंह ने खुद को और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर​​ लिया था. इसके बाद गोली चलाई थी. वही, शाम 7.30 बजे कमरे का ताला तोड़ा गया. हालांकि पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]