एक नवम्बर से धान खरीदी के लिए भाजपाई लामबंद

रायगढ़ 30 अक्टूबर ( वेदांत समाचार ) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सरिया एवं बरमकेला मण्डल के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय बरमकेला पहुंचकर छह सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार बरमकेला को सौंपा है।

इस दौरान भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं नें निशाना साधा और कहा कि किसान हितैषी होने का ढ़ोंग करने वाली कांग्रेस जब विपक्ष में थी तब एक नवम्बर से धान खरीदी करनें के लिए धरना प्रदर्शन करती थी। आज छोटे किस्म के धान कटाई एवं मिजाई के बावजूद एक नवम्बर से शुरू नहीं हो रही है। किसान अपनी उपज को खलिहानों में रखने मजबुर हैं। मौके पर रायगढ़ जिला भाजपा सह

प्रवक्ता कैलाश पण्डा, बरमकेला मण्डल अध्यक्ष मनोहर पटेल, सरिया मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री चुड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही, बरमकेला मण्डल महामंत्री अरविंद पटेल,

बरमकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार नायक, सरिया किसान मोर्चा अध्यक्ष राधाकांत देहरी, भाजयुमो अध्यक्ष राजकिशोर

ये हैं प्रमुख मांगेन धान खरीदी हर हाल में एक नवंबर से प्रारंभ करनें।

न धान की पुरी कीमत का भुगतान एकमुश्त करनें तथा पिछला बकाया की राशि भुगतान करनें हेतु।

न केंद्र सरकार द्वारा न्युनतम समर्थन मुल्य में लगातार किए गए वृद्घि का लाभ किसानों को देनें हेतु।

न गिरदावरी के बहानें रकबा कटौती पर पुरी तरह से रोक लगानें हेतु।

न कांग्रेस अपनें घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों का दाना दाना धान खरीदी करे।

न राज्य की कांग्रेस सरकार

अपनें वादे अनुसार किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस अतिशीघ्र

भुगतान करे।