महापौर ने दिव्यांगजन को दी इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल


कोरबा 25 अक्टूबर 2021 -महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज दिव्यांगजन नरेन्द्र चौबे को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान की। उन्होने श्री चौबे को अपनी शुभकामनाएंॅ देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर निगम के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत भवन में महापौर राजकिशोर प्रसाद की अनुशंसा पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई इलेक्ट्रिक टायसिकल को महापौर श्री प्रसाद ने दिव्यांगजन नरेन्द्र चौबे को प्रदान किया।

इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के कल्याण हेतु दर्जनों योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, इन योजनाओं की बदौलत गरीब, निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊंॅचा उठा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होने आगे कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने के प्रति पूर्ण रूप से गंभीर हैं, उनके द्वारा हम जनप्रतिनिधियों को भी योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा इनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के संबंध में लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है, उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, यह हम सबका परमदायित्व भी है


महापौर के प्रति आभार- दिव्यांगजन नरेन्द्र चौबे ने इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्राप्त होने पर खुशी ज ाहिर करते हुए कहा कि मैं बालको ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा से इस हेतु निवेदन किया था, उन्होने मेरा आवेदन महापौर राजकिशोर प्रसाद को पहुंचाया तथा महापौर प्रसाद के े विशेष प्रयास पर मुझे आज यह ट्रायसिकल मिली है, जिसके लिए मैं दुष्यंत शर्मा एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद का आभारी हूॅं, उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅं।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के कोरबा के उपसंचालक बी.एम.बेग, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, मुकेश दिवाकर, मेयर इन काउंसिल सदस्य कृपाराम साहू, पार्षद रूपसिंह गोंड़, धनसाय साहू व महेन्द्र कुमार यादव, एल्डरमेन आरिफ खान एवं परमानंद सिंह, आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।