चोरी के मामले में पुलिस को 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी व चोरी गई सम्पत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी में मिली कामयाबी

● घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक व विधि उल्लंघनकारी बालक से ₹1,00,000 नगदी, सोने का हार, चांदी के बर्तन बरामद।

● मकान बंद कर गांव के दुर्गा पंडाल में आरती पर गया था परिवार, इसी बीच चोर आलमारी से पार कर दिए नगदी व जेवरात।


रायगढ़ 14 अक्टूबर (वेदांत समाचार) थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह की टीम द्वारा कुडूमकेला में चोरी की वारदात के बाद त्वरित कार्यवाही कर मुखबीर लगाकर लगातार संदिग्धों से पूछताछ पर शीघ्र ही आरोपी को पकड़ा गया है , जिनसे पुलिस टीम द्वारा चोरी गए नगदी रकम, चांदी के बर्तन सोने का हार की बरामदगी कर नकबजनी की घटना में शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है । आरोपियों में एक युवक तथा दूसरा विधि उल्लंघनकारी बालक है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुडूमकेला में रहने वाले शुभम अग्रवाल उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय गणेश अग्रवाल उम्र 28 वर्ष दिनांक 13.10.2021 की रात्रि करीब 8:00 बजे अपनी मां के साथ घर को बंद कर गांव के दुर्गा पंडाल में आरती पूजा में शामिल होने गया था, रात्रि करीब 10:00 बजे वापस घर आए तो देखें कमरे का अलमारी का लाकर खुला हुआ था तथा अलमारी में रखा सोने का हार, चांदी के दो गिलास व नकदी रकम ₹1,00,000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । शुभम अग्रवाल द्वारा घटना की जानकारी थाना जाकर थाना प्रभारी घरघोड़ा को दिया गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर स्टाफ को संदिग्धों से पूछताछ करने में लगाया गया ।

थाना प्रभारी द्वारा पूर्व में चोरी, नकबजनी के वारदात में शामिल रहे संदिग्धों से पूछताछ शुरू किया गया । पूछताछ के क्रम में टीआई घरघोड़ा द्वारा कुडूमकेला के दीपक सिंह से पूछताछ किया गया । दीपक सिंह के बताए गए बातों के अन्य गवाहों से तस्दीकी की गई जिसमें विरोधाभास पाए जाने पर दीपक से पुनः कड़ी पूछताछ करने पर दीपक अपने साथी बालक के साथ शुभम अग्रवाल के घर चोरी करना स्वीकार किये । दोनों चोरी से प्राप्त नगदी व सोने चांदी को आपस में बांट लिए थे। नगदी रकम व चांदी के दो छोटे गिलास को विधि उल्लंघनकारी बालक बंटवारे में रखा तथा सोने का हार को दीपक सिंह अपने पास रखा हुआ था, जिसकी बरामदगी आरोपियों के मेमोरेंडम पर किया गया है । आरोपियों से कुल ₹2,06,000 की मशरूका की बरामदगी की गई है। घटना के संबंध में आरोपी दीपक सिंह पिता स्वर्गीय कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा एवं विधि उल्लंघनकारी बालक को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा जा रहा है । आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा व हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

      
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]