बीजापुर 29 सितम्बर (वेदांत समाचार)। जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। पिकअप इतनी तेज गति से पेड़ से टकराई, जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। जांगला थाना प्रभारी आरएन गौतम ने बताया कि यह घटना दोपहर में घटित हुई। दरअसल यह पिकअप वाहन क्रमांक – सीजी17 के 2533 जगदलपुर से तेलंगाना सब्जी छोडऩे गई थी और पिकअप जब जगदलपुर आ रही थी। तभी पिकअप वरदेला के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें पिकअप में सवार गणपत कश्यप (25) जगदलपुर, श्यामलाल कुर्रे (25) जगदलपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंतु कश्यप (22), सुखनदंन बघेल घायल हो गए। घायलों को भी गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।