बस्तर 29 सितम्बर (वेदांत समाचार)। बस्तर पुलिस को एक बार पुनःअवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट चौकी बस स्टैण्ड को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बस के माध्यम से जगदलपुर से बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर सउनि कांतोपानी के हमराह रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा बस स्टैण्ड में 02 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कार्यवाही कर बस स्टैण्ड के पीछे घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा गया जिनमें एक महिला एवं एक पुरूष थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अंशु मिश्रा एवं श्रीमती इंदु देवी साहनी निवासी गोपालगंज बिहार को होना बताये। जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके द्वारा 21 किलोग्राम अवैध गांजा का परिवहन उडीसा सीमा से करते हुए बस स्टैंड से बस के माध्यम से बिहार लेकर जा रहे थे। मामले में दोनो आरोपियेां के कब्जे से कुल 21 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमती 1,05,000/-आंकी गई है बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपीगण के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
नाम आरोपी–
1. अंशु मिश्रा पिता अतुल मिश्रा उम्र 19 वर्ष साकिन लछवार थाना थावे जिला गोपालगंज
2. श्रीमती इंदु देवी पति परवेज कुमार उम्र 30 वर्ष साकिन लछवार थाना थावे
दोनो जिला गोपालगंज बिहार
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी
निरीक्षक -धनंजय सिन्हा
सउनि.- कांतोपानी, विश्वराज सोलंकी, रामविलास नेगी
प्र०आर० – लवन पाणिग्रही, राजेश सिंह
आर०- चंदन गोयल, भैरव सिन्हा, सोमेश्वर चंद्राकर,
महिला आर ०- रीना अनंत, महेश्वरी साहू