कोरबा 29 सितम्बर (वेदांत समाचार) जिले के वि.खं. पाली के ग्राम मुरली-मसुरिहा, पंचायत मुरली में राज्य शासन की ओर से जल संसाधन विभाग द्वारा 25 क को की उपजाऊ भूमि को अधिग्रहित किया।गया है और मसुरिहा जलाशय का निर्मा . किया गया है उक्त मसुरिहा जलाशय को।निर्माण विगत 15 वर्ष हो चुका है तथा 15 वर्षों से किसी भी कृषक को मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। प्रभावित कृषक में दादू सिंह, जगेश्वर, मंगल सिंह कंवर, छत सिंह कंवर, कुमान सिंह, चन्द्रभान सिंह, हर कुमार, पदुम सिंह, करताल सिंह, अघन सिंह, नारायण, जनकराम आदि लगभग 25 कृषको की भूमि को अर्जित किया।गया है। इस संबंध में सभी प्रभावित कृषकों के द्वारा अनेको बार आवेदन निवेदन कर चुके है परंतु आज दिनांक तक उनके आवेदन का निराकरण नहीं किया गया है और न ही मुआवजा प्रदान किया गया है। सभी कृषक ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपाध्यक्ष उत्तम पटेल भा.ज.पा. अ.पि.वर्ग को अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा किए है। इस विषय पर जिला उपाध्यक्ष श्री उत्तम पटेल भा.ज.पा. अ.पि.वर्ग के नेतृत्व में दिनांक 29.09.2021 को सुभाष चौक में सभी प्रभावित किसान व उनका परिवार एकजुट होकर लगभग 100 की सया में आंदोलन कर अपनी मांग के समर्थन में श्रीमान् कलेक्टर कोरबा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन को ज्ञापन सौंप कर मसुरिहा जलाशय में प्रभावित कृषको को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने का निवेदन किए है, कार्यवाही के अभाव में पुनः प्रभाविक कृषकों के द्वारा जिला उपाध्यक्ष उत्तम पटेल भा.ज.पा. अ.पि.वर्ग के अगवाई में 01 सप्ताह बाद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।