विराट कोहली के बाद ये बनेंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, कोई नहीं इनके आगे..

खेल डेस्क । कोहली (Kohali) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड (T-20 World Cup) कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। अब नए कप्तान को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit sharm) को टी-20 का नया कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित का इंटरनेशनल रिकॉर्ड और आईपीएल रिकॉर्ड उन्हें इस रोल के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है। विराट ने इस्तीफे में भी उनके नाम का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और रोहित शर्मा से बातचीत के बाद ही टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। विराट का रोहित के नाम का जिक्र करना बताता है कि वे अगले कप्तान हो सकते हैं।

रोहित ने निदहास ट्रॉफी और एशिया कप जिताया

2017 में रोहित शर्मा को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था। उस समय श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था। तब टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके बाद रोहित की ही कप्तानी में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी (Nidhas Trophy) जीती। इसी साल एशिया कप (Asia Cup) भी खेला गया था। इसे भी भारतीय टीम (team India) ने अपने नाम किया था।

रोहित ने 19 इंटरनेशनल टी-20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें टीम ने 15 मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। वनडे फॉर्मेट में भी रोहित ने 10 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से टीम ने आठ मैच जीते और दो में हार का सामना करना पड़ा।

रोहित इसलिए सबसे प्रबल दावेदार

पिछले दो सालों से क्रिकेट के कई एक्सपर्ट्स कोहली की जगह रोहित को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान बनाने की बात कह चुके हैं। जानकारों का मानना है कि रोहित की कूलनेस उन्हें बेहतर कप्तान बनाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लिमिटेड ओवर न सही, लेकिन कम से कम टी-20 फॉर्मेट की कमान हिटमैन को सौंप देनी चाहिए। ।

2013 में मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेला था। टीम ने बीच टूर्नामेंट में रिकी पोंटिंग को कप्तानी से हटाकर जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी थी। मुंबई का यह दांव टीम के लिए सफल साबित हुआ। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित अब तक अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। रोहित ने मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया।

विराट कोहली की कप्तानी क्यों सवालों में?

दरअसल, पिछले कुछ सालों में कोहली कप्तानी के मामले में बैकफुट पर हैं। इस वजह से उनकी बैटिंग का स्तर भी गिर गया था। तीन दिन पहले भी उनके इस्तीफे को लेकर कयास उठे थे। कोहली अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए कप्तानी के दबाव को छोड़ना चाहते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]