रायगढ़ 3 सितम्बर (वेदांत समाचार) प्रदेश में अपातकालीन नम्बर डायल 112 पर पुलिस, फायर और मेडिकल की सुविधाओं के लिये लगातार कॉल किया जा रहा है । इन काल पर डॉयल 112 का स्टॉफ ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पॉंस व्हीकल) में मौके पर पहुंचकर पीड़ित को तत्काल मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाता है । जिले की डॉयल 112 राइनो (ERV) को प्रतिदिन रोड़ एक्सीडेंट, प्रसव पीड़िता, मारपीट आदि का इवेंट प्राप्त हो रहा है, जिसमें रिस्पॉंस टाइम पर राइनो स्टाफ द्वारा लोगों की सहायता की जा रही है ।
दिनांक 02/09/2021 को पुसौर राइनो को प्रसव पीड़ा की मदद के लिये इंवेंट प्राप्त हुआ । ERV वाहन में आरक्षक प्यारे साहू एवं वाहन चालक दयासागर खुंटे द्वारा ग्राम देवलसुरा पुसौर से संतोष् साव पति चैतन्य साव उम्र 25 साल को CHC पुसौर पहुंचाया गया ।
खरसिया राइनो दिनांक 02/09/2021 को द्वारा रोड़ एक्सीडेंट के आहत सूचित सिंह पिता गिरजा सिंह उम्र 55 वर्ष सा. चांपा को घटनास्थल से ERV वाहन में बिठाकर सिविल अस्पताल खरसिया पहुंचाया गया ।
वहीं आज दिनांक 03/09/2021 को चक्रधरनगर राइनो फायर के इवेंट पर राजापारा पहुंची, जहां वेद प्रकाश साहू के घर आग लगी हुई थी । राइनो एवं फायर स्टाफ द्वारा आग को बुझाया गया । सारंगढ़ राइनो स्टाफ आरक्षक पुनीत डनसेना एवं चालक तेज साहू द्वारा रोड़ एक्सीडेंट के इंवेट पर घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित मनु सिदार पिता सम्मेसिंह सिदार निवासी पहंदा को सीएचसी सारंगढ़ में भर्ती कराया गया है ।
[metaslider id="347522"]