● एक मवेशी तस्कर को पुलिस दौड़ाकर पकड़ी, तीन आरोपियों पर एफआईआर ।
● वाहनों से 12 नग कृषिधन बरामद, जिले में लगातार की जा रही मवेशी तस्करों पर कार्रवाई ।
रायगढ़ 3 सितंबर (वेदांत समाचार)
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले में लगातार मवेशी तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है । चौकी रैरूमाखुर्द, तमनार के बाद दिनांक 02/09/2021 को पुसौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर नाकेबंदी की कार्रवाई कर बोलेरो एवं स्कार्पियो वाहन को पकड़ा गया है । मौके पर वाहन को छोड़कर भाग रहे एक आरोपी को स्टाफ दौड़ाकर पकड़ी, पूछताछ के आधार पर तीन लोगों पर पशुक्रूरता का अपराध दर्ज किया गया है । दोनों वाहनों से 12 नग कृषिधन की जप्ती की गई है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 02/09/2021 के भोर में थाना प्रभारी पुसौर को बोलेरो एवं सकार्पियो वाहन में अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर झारखंड बूचड़खाने तस्करी की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा गस्त स्टाफ को ग्राम सूपा मेन रोड पर नाकाबंदी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । स्टाफ द्वारा नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों का इंतजार किया जा रहा था करीब *04.00 बजे भोर में ग्राम सूपा मेन रोड़* पर बरपाली की ओर से दो वाहन बोलेरो एवं स्कार्पियो आते दिखाई दिये जो नाकाबंदी चेक पाइंट से पहले ही वाहनों के ड्रायवर वाहनों को रोक कर पुलिस को देखकर भागने लगे । पुलिस स्टाफ दौडाकर एक व्यक्ति को पकड़े । जिसने अपना नाम *मो0 मुस्तकीम शाह पिता मो0 शाह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरवाडीह थाना जारी जिला गुमला झारखण्ड* का होना बताया । मो0 मुस्तकीम बोलेरो वाहन में ड्रायवर के साथ बैठकर कृषिधन को झारखंड ले जाना बताया जो बोलेरो वाहन चालक का नाम, पता नही मालूम होना बताया तथा स्कार्पियो के चालक को *शमशेर ऊर्फ शेरू पिता जलील खान निवासी साई टांगाटोली थाना लोदाम जिला जशपुर* को होना बताया । आरोपियों द्वारा छोड़कर भागे वाहनों की गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई, सिलवर रंग के पुराना बोलेरो वाहन क्र0 JH-07-C-8057 में 06 नग कृषिधन तथा काला रंग का स्कार्पियो वाहन क्र0 CG13-C-0651 में लोड़ 06 नग कृषिधन की जप्ती की गई । वाहनों में किसी धन को बैहरामी पूर्वक सोच सोच कर भरा गया था। घटना के संबंध में *आरोपी मो. मुस्तकीम एवं स्कार्पियो चालक शमशेर ऊर्फ शेरू एवं वाहन बोलेरो का अज्ञात चालक के* विरूद्ध छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4,6,10 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मुस्तकीम को रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों से जप्त कृषिधन एवं वाहनों की कीमत करीब 7,90,000 रूपये के हैं ।
थाना प्रभारी के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक मो.दिलदार कुरैशी, आरक्षक अमर कुमार खुंटे, विक्रम सिंह सिदार, चंद्रशेखर लोधा की अहम भूमिका रही है ।
[metaslider id="347522"]