सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर के सक्रियता से 65 से अधिक गुम हुए मोबाईल धारकों को लौटाया गया वापस

कांकेर 3 सितंबर (वेदांत समाचार) जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विभिन्न थानो मे मोबाईल गुम होने की सूचना दी गई जिसे पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) के निर्देष पर “Retrieve Your Property” योजना के तहत् गुम मोबाईल को तलाष करने का अभियान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सायबर सेल द्वारा 03-04 माह तक सतत् प्रयास कर 65 नग से अधिक मोबाईल बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है जिसे दिनांक 03.09.2021 को मोबाईल धारक जिससे मोबाईल गुम हो गया था उन्हे वापस किया गया। कुछ मोबाईल मालिक का नंबर बदल जाने से उनका नया नंबर का पता कर संपर्क किया जा रहा है।

उपरोक्त मोबाईल की कीमत लगभग 850000/-(आठ लाख पच्चास हजार रूपये) है तथा मोबाईल प्राप्त करताओं को भविष्य में संभालकर रखने हेतु समझाईष दिया गया। साथ ही सायबर क्राईम, बैंक फ्राड एवं सोषल मिडिया के माध्यम से होने वाली ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दिया गया हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]