Teachers Recruitment 2021 : गेस्ट टीचर्स की बंपर वैकेंसी, इन विषयों के लिए निकली है भर्ती

नई दिल्ली. बिहार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने गेस्ट टीचर्स भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके तहत कुल गेस्ट टीचर की कुल 602 वैकेंसी है. एलएमएनयू गेस्ट टीचर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है. आवेदन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. जबकि आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गेस्ट टीचर्स की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. नियुक्तियां 11 महीने के लिए या बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना की सिफारिश पर सहायक प्रोफेसरों की नियमित नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक होगी.

एलएमएनयू गेस्ट टीचर भर्ती 2021 की वैकेंसी

हिंदी- 27 पद, मैथिली- 08 पद, संस्कृत- 21 पद, अंग्रेजी- 33 पद, ऊर्दू- 10 पद, फिलॉस्फी- 10 पद, पर्शियन-03 पद, म्युजिक ड्रामा- 03 पद, इकोनोमिक-21 पद, जियोग्राफी- 22 पद, हिस्ट्री- 42 पद, होम साइंस- 6 पद, पॉलिटिकल साइंस- 34 पद, साइकोलॉजी-42 पद, सोशियोलॉजी- 23 पद, फिजिक्स- 54 पद, केमिस्ट्री-57 पद, बॉटनी- 72 पद, जूलॉजी- 46 पद, मैथमेटिक्स- 46 पद, कॉमर्स- 22 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-

संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री और नेट या एसएलईटी या एसईटी पास होना चाहिए.

इतनी मिलेगी सैलरी-

अभ्यर्थियों को प्रति माह अधिकतम 50000 के मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]