जांजगीर-चांपा 24 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा द्वारा उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन गत सोमवार को किया गया। शिविर में मालखरौदा ब्लाक के शिक्षित बेरोजगार युवक,युवतियों,महिला स्वसहायता समूह को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु शासकीय योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनुदान सहायता की जानकारी दी गई।
श्री संतोष कुमार शुक्ला, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास कल्याण समिति द्वारा उद्यमिता जागरूकता शिविर की जानकारी दी। उन्होंने उद्योग स्थापना के विभिन्न चरणों से अवगत कराया।
उद्योग हेतु स्थल चयन मशीन, औजार उपकरणों की चयन एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना एवं उद्यम स्थापना की तैयारी की जानकारी दु ।
श्री एस. एस. पोयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मालखरौदा द्वारा कहा गया कि शासकीय योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पी.एम.ई.जी.पी. एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना स्वरोजगार स्थापना हेतु बहुत अच्छा है इसका लाभ बेरोजगार युवक / युवतियों को लेना चाहिए। यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें समूह की महिलायें एवं व्यक्तिगत रूप से लाभ ले सकते है.
अमिताभ मुखर्जी, प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा जिला जांजगीर-चांपा द्वारा विभाग में संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत उद्योगों को दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी गई।
जी.पी. जायसवाल, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता द्वारा बीमा संबंधी जानकारी प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई एवं बचत करने संबंधी वित्तीय साक्षरता की जानकारी प्रदान की गई।
[metaslider id="347522"]