वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, SP संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

कोरिया 24 अगस्त (वेदांत समाचार)। गाड़ी बुकिंग के नाम पर गाड़ी लूट के अन्तर्राजिय गैंग के दो आरोपी- मोहम्मद अकरम और शकील रीवा से गिरफ्तार। पूर्व में भी आधा दर्जन लूट घटनाये कर चुके हैं। दोनों आरोपी  दिल्ली,मध्य प्रदेश,उत्तरप्रदेश घटना कर चुके हैं। एक आरोपी कमल पटेल अभी भी फरार है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा। दोनों आरोपी मनेन्द्रगढ़ से रीवा जाने के लिए बुकिंग करा कर ले गये थे चार पहिया वाहन। मध्य प्रदेश के शहडोल के जंगल मे ड्राइवर को नशे की गोली  खिलाकर एवम मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था। ड्राइवर दो दिनों तक जंगल मे बेहोश था । आरोपी में एक मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी का हिस्ट्रीशीटर है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनांक 18 /8/ 2021 को को थाना मनेंद्रगढ़ मैं आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी 16 ए 2080 को जो किराए से चलती थी उसे किराए में व्यवहारी ले जाना है बोलकर गाड़ी को दिनांक 14/8 /2021 को ले गया था जो वाहन का चालक वापस नहीं आने जिसका पता तलाश करने व दिनांक 17/ 8 /2021 को चालक वापस आने दो बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ से व्यवहारी जाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से कोई अज्ञात व्यक्ति अपने एक साथी को कोतमा में लेकर शहडोल जंगल ले जाकर वाहन चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल और अर्टिगा गाड़ी लूटकर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना मने नगर में अपराध क्रमांक 252/ 2021 धारा 394 120 बी भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

मामले से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे को अवगत कराया गया क्योंकि क्योंकि मामला अज्ञात था अतः आरोपी की पतासाजी हेतु तकनीकी विश्लेषण ,मुखबिर तथा अन्य राज्यों में इस प्रकार की घटना करने वालों को चिन्हित करने पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा कार्य योजना तैयार की गई। इन्हीं विश्लेषण के आधार पर प्रमुख आरोपी मोहम्मद अकरम के बारे में सूचना मिली की वह इलाहाबाद के रास्ते समरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश अपने रिश्तेदार के घर आने वाला है गुप्त सूचना पर तत्काल एक टीम रवाना कर आरोपी को घेराबंदी कर सिमरिया में पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि घटना करने के पूर्व अपने साथी मोहम्मद शकील और कमल पटेल के साथ योजना बनाए थे कि गाड़ी बुकिंग करके अकरम लाएगा और शकील को रास्ते में बिठाकर चालक से भूल मिलकर उसे किसी ढाबे में खाना में नशे की गोली खिलाकर सुनसान जगह जंगल में ले जाकर मारपीट कर गाड़ी को लूट कर कमल पटेल के पास जाएगा जहां कमल पटेल कमल पटेल उस गाड़ी को उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेच देगा दिनांक 14 8 2021 को कार योजना के अनुसार आरोपी अकरम मनेंद्रगढ़ आया और टैक्सी स्टैंड पर वाहन किराए पर लेने हेतु संपर्क करना शुरू किया उसी दौरान ड्राइवर किशन कुमार से अकरम से संपर्क हुआ दोनों में शादी में व्यवहारी जाना है बोलकर सौदा तय हुआ चालक किशन ने अपने मालिक मेहंदी हसन को बताया और व्यवहारी रवाना हो गया रास्ते में अकरम ने अपने साथी शकील को साथ बैठाया चालक से लगातार बातचीत कर उसे शराब का सेवन कराया गया शहडोल के आगे ढाबा पर लस्सी में नशे की गोली मिलाकर उसे पिला दिया और जब चालक नशे में हो गया तो उसे मारपीट कर उसका मोबाइल तथा गाड़ी कमल पटेल के पास ग्राम आंबी थाना मनगवां जिला रीवा गए और गाड़ी को वहां छोड़कर ₹15000 लेकर इलाहाबाद चले गए आरोपी मोहम्मद अकरम से चालक का लूट किया गया मोबाइल बरामद किया गया एवं अकरम के निशादेहीं पर लूट किया गया वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी 29a 2080 आरोपी कमल पटेल के घर ग्राम अंबी थाना मनगवां जिला रीवा से बरामद किया तथा मोहम्मद शकील को कोतमा से गिरफ्तार किया गया है, तीसरा आरोपी कमल पटेल घटना दिनांक से फरार है उसका पतासाजी की जा रही है ।

आरोपी अकरम ट्रेन में जहरखुरानी कर चोरी करने के आरोप में कटनी जेल से 3 वर्ष पूर्व सजा काट चुका है। आरोपी अकरम जीआरपी कटनी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध जीआरपी कटनी में निम्न अपराध पंजीबद्ध हैं अपराध क्रमांक 3 / 14 धारा 328 379 भादवी ,अपराध क्रमांक 197 /16 धारा 328 379 भादवी, अपराध क्रमांक 290/16 धारा 328 279 भादवी का प्रकरण दर्ज है |

संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सहायक उपनिरीक्षक आर् एन गुप्ता आरक्षक इश्तियाक खान, जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव, प्रिंस राय ,पुष्कल सिन्हा पुरुषोत्तम बघेल का सराहनीय योगदान रहा

अपील – पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह ने टैक्सी /ट्रक /परिवहन संघ से अपील की है कि वाहन को किराए में देते समय संबंधित व्यक्ति के सभी डिटेल परिचय पत्र मोबाइल अपने पास रखें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर आरोपियों की जानकारी प्राप्त हो सके|

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]