आबकारी विभाग की टीम पर लगा आरोप,शराब नहीं मिलने पर संदूक से रुपए निकाले

कोरबा 07 अगस्त (वेदांत समाचार) कोरबा जिले में आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई को लेकर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है और आबकारी टीम पर कई प्रकार के आरोप लग चुके हैं। नया मामला बाकी मोंगरा क्षेत्र से सामने आया है। यहां जामछुआ अरदा गांव में शराब पकड़ने के लिए गई टीम को कुछ नहीं मिला तो उसने संदूक से रुपये निकाल लिए और उल्टे ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने इस बारे में अधिकारियों को शिकायत की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास शिकायत करने के लिए पहुंची इन महिलाओं का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम पिछले दिनों बाकी मोगरा क्षेत्र में आई हुई थी जामचुवा में सरिता बाई के घर पर उन्होंने शराब की तलाशी ली मौके पर कुछ नहीं मिला तो संदूक की खोज बिन की और उसमें रखे रुपये निकाल कर चलते बने टीम में महिला और पुरुष कर्मी शामिल थे इस मामले की जानकारी होने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई इस दौरान उल्टे आबकारी टीम ने ग्रामीणों पर दबाव बनाना चाहा और गलत आरोप लगाए सरिता ने बताया कि उसकी संदूक में ₹10000 खेती-बाड़ी के काम के लिए रखे हुए थे इस रकम को हड़प लिया गया है।

मालती ने बताया कि आबकारी विभाग के लोग उसके गांव पहुंचे हुए थे उनके द्वारा शराब की कार्रवाई के नाम पर गलत तरीके से यह सब कारनामा किया गया अब की स्थिति में बाकी मोगरा पुलिस यहां वहां उनके बारे में खोजबीन कर रही है और लोगों को डराने धमकाने में जुटी हुई है।

ग्रामीणों ने इस बारे में अधिकारी को शिकायत की है और कहा है कि इस तरह के फर्जी मामलों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अशांति की स्थिति निर्मित होने से बच्च सके।