रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में 12 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी लगातार जशपुर में 12 करोड़ घोटाला मामले में तत्कालीन प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत पर हमलावर है. BJP ने मंत्री अमरजीत पर घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर अब खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर पलटवार किया है. भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री ने कहा कि आरोप लगाने के सिवाय बीजेपी के पास कुछ काम नहीं है. क़ोई भी काम का निर्देश जनहित के लिए दिया जाता है, न की भ्रष्टाचार करना होता है. देश के कोई भी एजेंसी से जांच करा लें, हम तैयार हैं.
जशपुर में हुए 12 करोड़ के घोटाले मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास झूठ बोलने प्रोपगेंडा करने के अलावा और कोई दूसरा कार्य नहीं है, ना ही वो किसी का काम करते हैं, ना ही किसी के काम आते हैं. प्रदेश में कितना बड़ा संकट निकाल गया, मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. जब हमने संकट के दौरान कोई निर्देश दिया है तो जनहित कार्य के लिए है न कि भ्रष्टाचार. जो भ्रष्टाचार किए हैं, उन पर कार्रवाई हो चुकी है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी को जहां जाना है, देश के किसी भी जांच एजेंसी से जांच करा लें. यहां से दिल्ली के एजेंसी से जांच करा लें, हमारा कोई भी ग़लत चीज़ में कभी भी इन्वायलमेंट नहीं रहता है. BJP के पास आरोप लगाने के सिवाय कुछ काम नहीं है.
बता दें कि जशपुर जिला अस्पताल में चिकित्सा सामग्री की खरीदी में 12 करोड़ रुपए की वित्तीय गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2019 से 2021 के दौरान बगैर अस्तित्व के फर्मों से करोड़ों रुपए की चिकित्सा सामग्री की खरीदी करना बताया है. इस चिकित्सा सामग्री खरीदी में सरकार के क्रय नियमों की अनदेखी करने का आरोप पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने लगाया था.उन्होंने बिना टेंडर के दवाई खरीदी में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की थी ग़ौरतलब है कि मामले का ख़ुलासा होने के बाद जांच टीम गठित की गई. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की गई. कलेक्टर महादेव कांवरे ने 7 लोगों पर कार्रवाई की, जिसमें 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों में हमीर अली, जोगी राम, सुरेश टोप्पो, संदीप दास, स्वाधीन साहु, तेजप्रताप, और हरिप्रसाद शामिल हैं, इनमें एक रोटायर्ड कर्मचारी है.