बिजली कनेक्शन न होने से डंपिंग ग्राउंड पर रुका काम:

कोपागंज में एक करोड़ का कूड़ा निस्तारण बिजली कनेक्शन के अभाव में निष्क्रिय

कोपागंज,19 जनवरी 2025: । नगर पंचायत में स्थापित एक करोड़ रुपये का कूड़ा निस्तारण संयंत्र बिजली कनेक्शन के अभाव में निष्क्रिय पड़ा है। ग्राम सभा लैरो बेरुवार के चेरुईया में स्थित डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कूड़ा एकत्रीकरण भी शुरू हो गया है, लेकिन बिजली की कमी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को अवरुद्ध कर दिया है।

समस्या का समाधान

नगर में पिछले कई दशकों से कूड़े के निस्तारण की गंभीर समस्या थी। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे, थाने के पीछे और रेलवे स्टेशन के पास कूड़ा डाला जाता था, जिससे दुर्गंध और कूड़े में लगने वाली आग से धुआं निकलने से स्थानीय निवासियों को परेशानी होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए चार वर्ष पूर्व नगर पंचायत ने चेरुईया में जमीन खरीदी थी।

सॉलिड वेस्ट प्लांट की स्थापना

तीन साल पहले शुरू हुआ निर्माण कार्य लॉकडाउन के कारण विलंबित हुआ। मार्च 2024 में डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा पहुंचने लगा और सॉलिड वेस्ट प्लांट की स्थापना की गई, जहां कूड़े से खाद बनाने की भी योजना है। जनवरी में इसके पूर्ण संचालन की उम्मीद थी, लेकिन कुछ किसानों की जमीन के कारण बिजली लाइन नहीं बिछाई जा सकी है।

रोजगार के अवसर

अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती के अनुसार, बिजली विभाग से वार्तालाप कर जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।