प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं नेआस्था की डुबकी लगाई है। कुंभ के मेले ने कई लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी पैदा किया है। इस मेले में रोजगार की तलाश में इंदौर से एक लड़की माला बेचने का काम करने आई थी।
लेकिन मेले में उसके काम से ज्यादा उसकी खूबसूरती की चर्चा होने लगी। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है। मेले में जो भी शख्स उसके आसपास से गुजरता उसकी वीडियो बनाने लगता है। इससे तंग होकर उसने महाकुंभ ही छोड़ दिया है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल
महाकुंभ में इंदौर से मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों के लिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। दरअसल, कई यूट्यूबर्स उसका इंटरव्यू लेने पहुंचने लगे। वह मेले में जहां भी दिखती थीं। लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने, वीडियो बनाने के लिए बेताब रहते थे। लेकिन इन सब से परेशान होकर मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है।
मोनालिसा के पीछे पड़े लोग
महाकुंभ स्थल पर मोनालिसा की दो बहनें अभी भी माला बेच काम कर रही हैं। दोनों बहनों ने कहा, हम इंदौर के पास महेश्वर से रोजगार के लिए आए हैं। उनकी बहन मोनालिसा के पीछे लोग पड़े हुए थे। लोग फोटो खिंचवाने के लिए उसके पीछे पड़े रहते थे। जिस कारण से वह अपना काम नही कर पा रही थी।
लोगों से परेशान हुई मोनालिसा
गौरतलब है कि उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खुब पसंद आ रही है। मेले में जिस तरह लोगों उसे परेशा किया उससे वह परेशान हो कर अपने पिता के आगे रोने लगी। जिसके बाद उनके पिता ने कहा कि मेले से वापसघर चली जाओ। फिलहाल मोनालिसा परेशान हो कर घर वापस जा चुकी है।