एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में डीएवी स्कूल के बच्चों को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

बैकुंठपुर,19 जनवरी (वेदांत समाचार)। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के प्रोजेक्ट स्कूल डीएव्ही पब्लिक स्कूल पांडवपरा के प्रांगण में प्रात: 11 बजे आत्मरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 11 के करीब 500 छात्रों ने भाग लिया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक बी एन झा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में कुमार गौरव , कराटे प्रशिक्षक के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट का नियम की आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए आत्मरक्षा के अभ्यास कराया गया।

इसके अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालय बैकुठपुर में प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य व्यक्ता श्रीमती सीमा शर्मा के द्वारा सत्र में उपस्थित करीब 400 छात्र- छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ साथ मेमोरी स्ट्रांग करने के महत्वपूर्ण सूत्र बताए गए जिनसे वे सभी लाभान्वित हुए।

केंद्रीय विद्यालय बैकुठपुर एवं डी ए वी स्कूल पांडवपरा के प्रधानाचार्यों ने एसईसीएल द्वारा आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों के लिए एसईसीएल प्रबंधन के प्रति अपना धन्यवाद प्रकट किया।