रायपुर,19 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार ) । राजिम कुंभ 2025 में पंडित धीरेंद्र शास्त्री आएंगे। सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर राजिम विधायक रोहित साहू ने बाबा बागेश्वर धाम पहुंचकर पीठाधीश्वर पं. बागेश्वर धाम सरकार को आगामी राजिम कुंभ (कल्प) 12 से 26 फ़रवरी तक, में कथावाचन करने व दरबार लगाने हेतु सह्रदय आमंत्रित किया। इस दौरान पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। इस दौरान बसंत अग्रवाल, राजू साहू मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक कुंभ कल्प का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन 52 एकड़ के नए प्रस्तावित मेला स्थल पर संपन्न होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय में शुक्रवार को राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। TAGS