‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ के अवसर पर NCL ने सेमुआर ग्राम में स्थापित किया खादी एवं हथकरघा केंद्र

0 ​​लोकल के प्रति वोकल, आत्म निर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित है यह केंद्र

सिंगरौली 7 अगस्त (वेदांत समाचार) शनिवार को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ के अवसर पर एनसीएल ने ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के तहत आइआइटी बीएचयू के साथ मिलकर सेमुआर ग्राम में स्थानीय महिलाओं को स्वरोज़गार मुहैया कराने के उद्देश्य से खादी एवं हथकरघा केंद्र की औपचारिक शुरुआत की l

एनसीएल द्वार पोषित ‘आहिल्याबाई स्वयं सहायता समूह’ के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को एनसीएल प्रशिक्षण देकर रोज़गार एवं बाज़ार की उपलब्धता में सहयोग कर रही है l एनसीएल का यह प्रयास माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के लोकल के प्रति वोकल, आत्म निर्भर भारत, खादी-प्रोत्साहन एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित है ।

इस समारोह में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) आर एन दुबे, एवं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, आईआईटी बीएचयू के प्रोफ़ेसर रजनीश त्यागी एवं महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]