कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचाकर जा चुकी है, लेकिन तीसरी लहर की आशंकाएं प्रबल है। इस बीच केरल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि केंद्रीय आदेश पर 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
तिरवंतपुरम्। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण व कोरोना महामारी की आशंका के बीच 31 जुलाई व 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की टीम भेजी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ये टीम कोरोना प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी। केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है।
80 फीसदी मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व के राज्यों से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल की 66 प्रतिशत आबादी का अतिसंवेदनशील होना, कंटेनमेंट स्ट्रेटजी को कम करना, इसकी गंभीरता कम देना और इलाज पर ज्यादा ध्यान देना, आर नॉट यानी संक्रमण बढ़ने को लेकर रिप्रोडक्शन रेट का केरल में 1.2 होना बड़ी वजह हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि देश में 22 जिले ऐसे हैं जहां पिछले चार सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
[metaslider id="347522"]