CSEB पुलिस ने 48 घंटों के भीतर गुम नाबालिग बालिका को किया बरामद

कोरबा 29 जुलाई (वेदांत समाचार) सीएसईबी पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर एक गुम नाबालिग बालिका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। सीएसईबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक बहन जिसकी उम्र 17 वर्ष है। दिनांक26/07/2021 के दोपहर 01:30 बजे बिना बताए कहीं चली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी सी एस ई बी थाना कोतवाली कोरबा में गुम इंसान क्र.96/21 तथा अपराध क्रमांक 697/21 धारा 363 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा।मामले की गुम बालिका की सकुशल घर वापसी हेतु तत्काल पर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विवेक शर्मा एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को प्राप्त हुआ था।


उपरोक्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक साहेब राम खटकर, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, महिला आरक्षक आमरौतीन कुर्रे द्वारा गुम बालिका के पतासाजी साइबर सेल के सहयोग से तुलसी नगर,गेरवा घाट की सकरी बस्तीयों में पैदल घूम घूम कर किया गया । इस दौरान बालिका को पंप हाउस में दिनांक 28/07/2021 के 13:20 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया। मामले में वैधानिक कार्यवाही करने उपरांत बालिका को बालिका गृह कोरबा में सुरक्षित रखा गया है। शेष।विवेचना कार्यवाही पूर्ण कर बालिका को उसके परिजन के सुपुर्द।किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]