जुआरियों के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, 10 जुआरियों का गर्दन दबोच लाए गए थाना, देखिए

पं​डरिया। जिला कबीरधाम की पंडरिया पुलिस ने जुआरियों के एक अड्डे पर दबिश दी। जहां पर 10 आदतन जुआरी फड़ लगाए बैठे थे और खुशमिजाजी से दांव पर दांव लगा रहे थे। अचानक पहुंची पुलिस को देखकर जुआरी भागने की कोशिश करते रहे, लेकिन चारों ओर से पुलिस ने उन्हें घेर रखा था, जिसकी वजह से सफल नहीं हो पाए।

बताया जा रहा है कि पुलिस को पंडरिया इलाके में जुआरियों के फड़ बैठने की सूचना तो मिल रही थी, लेकिन उस खास मौके का इंतजार था, जो उन्हें आखिरकार मिल ही गया। शहर के 10 आदतन जुआरी फड़ जमाकर बड़ा दांव लगा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उनके ठिकाने पर दबिश दे दी।

गर्दन दबोचकर पहुंचाया थाना

इन सभी 10 जुआरियों को पुलिस वाहन में भरकर थाना नहीं ले गई, बल्कि इन आदतन जुआरियों को शहर के बीच से उनका गर्दन दबोचकर पैदल मार्च कराते हुए थाना लाया गया। इस दौरान पूरा शहर उनके अपराधी होने का नजारा देखता रहा।

नगदी 86 हजार बरामद

जुआरियों को दांव लगाते रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दांव में लगे 86 हजार 750 रुपए बरामद किए गए हैं। जिस जगह पर जुआ चल रहा था, उस बारे में पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे खिलाफ भी जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]