0 कैमरे के नजर से अपराधी बच निकल भागने में हो रहे नाकाम
0 सीसीटीव्टी कैमरे से पुलिस को मिली एक और सफलता।
0 डीजल चोरी करते आरोपीगण सीसीटीव्टी कैमरा ( तीसरी आँख) के गिरफ्त में।
0 बोलेरो CG 11 F 0937 में 5 जरीकेन में भरा करीबन 150 लीटर डीजल जप्त।
कोरबा 23 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर द्वारा लगातार जुवा, सट्टा, कोयला, कबाड़, डीजल आदि विभिन्न अवैध कारोबार और गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, असामाजिक तत्वों, गुंडा, बदमाशों, दहशतगर्दो, लड़ाई झगड़ा करने वाले उपद्रवियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजवाने सख्त से सख्त कार्यवाही करने थाना, चौकी, पु.स.के. के प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी को प्रार्थी विनोद कुमार निषाद पिता स्व. मिश्री लाल निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी सर्वमंगला नगर दुरपा रोड कोरबा निवासी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया, कंपनी का जेसीबी एवं रोलर आपरेटर लालू एवं गजा द्वारा शांति फ्यूल्स रुमगढ़ा के पास गाड़ी खड़ा कर अपना घर चले गए थे।
दोनों आपरेटर ड्यूटी में आए तथा गाड़ी को चेक किये। जेसीबी एवं रोलर की टंकी का ताला टूटा हुआ था तथा दोनों गाड़ियों के टंकी में भरा करीब 150 लीटर डीजल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं , कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अति0 पुिलस अधीक्षक कीर्तिन राठौर तथा अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे को घटना के संबंध में अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को चेक किया गया। शांति फ्यूल्स रूमगढा में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज देखने पर रात्री 02.30- 03 बजे के बीच एक सफेद रंग की बुलेरो क्रमांक सीजी 11 एफ 0937 में सवार कुछ लोग डीजल चोरी करते दिखाई दिए।
उक्त वाहन तथा आरोपीगणों के संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी कि जा रही थी। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना बांगो पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान लावारिस हालात में एक सफेद बोलेरो वाहन धारा 102 जा फ़ौ के तहत जप्त किये है। इस सूचना को CCTV फुटेज से मिलान करने पर सही पाया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन तथा 150 लीटर डीजल को जप्त गया है तथा गाड़ी रजिस्ट्रेशन से गाड़ी मालिक के संबंध में पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उक्त कार्यवाही पुलिस कप्तान के सतत दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में लगातार जारी रहेगी