मुंगेली,15जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । मुंगेली जिले के सरगांव स्थित रामबोड़ के कुसुम स्टील प्लांट में हुए हादसे की जांच में तेजी लाने के लिए एक 6 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व डीएसपी नवनीत पाटिल करेंगे, जबकि टीआई संतोष शर्मा को जांच टीम का प्रभारी बनाया गया है। टीम को जांच को 15 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
हादसे के दौरान कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में साइलो टैंक के नीचे दबने से 4 मजदूर घायल हो गए थे। इनमें से एक मजदूर, मनोज कुमार धृतलहरे का इलाज के दौरान बिलासपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। अन्य तीन शवों की पहचान इंजीनियर जयंत साहू और मजदूर अवधेश कश्यप तथा प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जिनकी मृत्यु मलबे में दबने से हुई।