जम्मू,15जनवरी 2025 : कारगिल-द्रास मार्ग पर मंगलवार को आमने-सामने टक्कर के बाद दो वाहन गहरी खाई में गिर गए। हादसे में पांच लोगों की मौत और दो गंभीर घायल हो गए। हादसा 12:30 बजे शिलिकचाय बाइपास पर हुआ।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार लोग कारगिल से द्रास की ओर जा रहे थे। शिलिकचाय बाइपास पर स्कॉर्पियो सामने से आ रहे एक टिपर के साथ टकरा गई। इससे बेकाबू हुए दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। सूचना मिलते ही बचाव लद्दाख पुलिस और सेना के जवान पहुंचे और शवों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीन मृतकों की पहचान मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी स्टाकपा, लियाकत अली पुत्र एके रजा निवासी चोस्कोर, मोहम्मद इब्राहिम पुत्र हाजी मोहम्मद निवासी बडगाम के रूप में हुई है। मरने वालों में दो लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।लद्दाख हिल काउंसिल कारगिल के अध्यक्ष व सीईसी डॉ. मोहम्मद जाफर अखून ने दुखद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।