इंदौर के द्वारकापुरी थाना इलाके में चाइनीज डोर की चपेट में आकर 20 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का नाम हिमांशु पिता संजय सोलंकी है, जो मनावर धार का रहने वाला था। हिमांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर गैस की टंकी लेने था रहा था। इस दौरान वह चाइनीज डोर की चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। घटना के बाद उसकी मौत हो गई। इधर परिजन उसका शव लेकर द्वारकारपुरी थाने के सामने धरने पर बैठ गए।
इधर पुलिस का दावा है कि युवक की मौत चाइनीज डोर से नहीं हुई है। इसकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी। हिमांशु महू के भैरूलाल पाटीदार कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था।