मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति पर स्टार लगाकर बधाई दी।

जशपुर, 15 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के अवसर पर बगिया स्थित मुख्यमंत्री निवास कैम्प कार्यालय में स्टार लगाकर बधाई दी।

इस अवसर पर सरगुजा रेंज के आयुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा और पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग भी उपस्थित थे। जशपुर के कलेक्टर भी इस समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शशि मोहन सिंह को उनकी पदोन्नति पर बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने शशि मोहन सिंह से आग्रह किया कि वे अपने नए पद पर भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं।

शशि मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा सम्मान है और वे अपने नए पद पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।

इस समारोह में जशपुर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।