कटघोरा पुलिस द्वारा 02 आरोपी से 11लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त

कोरबा 18 जुलाई (वेदांत समाचार) जिले के थाना कटघोरा पुलिस द्वारा 02 आरोपी से 11लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा अवैध जुआ , शराब , सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा राम गोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों सउनि संत राम सिन्हा , प्रआर , धनंजय सिंह , आर . 485 सरोज पटेल , आर , 560 रोशन पाण्डेय , आर . 630 संजय खूटे के साथ मुखबीर की सूचना पर आरोपी राय सिंह गोंड़ के कब्जे से 07 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कीमती 700 रूपये की जप्ती कार्यवाही की गई है आरोपी के खिलाफ अपराध क्र . 168/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है तथा आरोपी सुरखे पुरी गोस्वामी के कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कीमती 400 रूपये , बिक्री रकम 100 रूपये की जप्ती कार्यवाही की गई है आरोपी के खिलाफ अपराध क्र . 169/2021 धारा 34 ( 1 ) ( क ) ( ख ) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की कार्यवाही किया गया है । अवैध जुआ , शराब , सट्टा के विरूद्ध आगे भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी ।


नाम आरोपी

( 1 ) राय सिंह गोंड़ पिता सजन सिंह गोंड़ उम्र 42 वर्ष साकिन मोहलाईनभांठा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग .
( 2 ) सुरखे पुरी गोस्वामी पिता तमेश्वर पुरी गोस्वामी उम्र 52 वर्ष साकिन महेशपुर थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग .