रायपुर पहुंची Covishield की 3 लाख 21 डोज, लेकिन रिसीव करने नहीं पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

रायपुर: वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में आज 3 लाख 21 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज भेजी गई है। लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे, जिसके चलते कर्मचारियों को डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन वैन नहीं थी, जिसके चलते कर्मचारी वैक्सीन लेने एयरपोर्ट नहीं जा पाए। लिहाजा रायपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा।