जीपीएम 18 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा रक्षित केंद्र अमरपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शस्त्रागार, स्टोर, मोहर्रिर शाखा सहित परिवहन शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जवानों से विभिन्न शस्त्रों के संचालन संबंधी जानकारी मालूमात की। रक्षित केंद्र के बैरको व अन्य स्थानों साफ-सफाई के लिए रक्षित निरीक्षक को निर्देश दिए। रक्षित केंद्र स्थित परेड ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन करने के साथ ही कार्य समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने कहा कि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहने की जरूरत है। इसके लिए तैयारी पूरी रहनी चाहिए। उन्होंने बैरकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत जताई।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, रक्षित निरीक्षक व रक्षित केंद्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।