रायपुर15 जुलाई (वेदांत समाचार) । भाड़े में वृद्धि तथा अवैध वसूली पर रोक की मांगों को लेकर प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने अगस्त के पहले सप्ताह तक राज्य और केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। यदि तब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिद्धू ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार को एक नियम बनाना चाहिए। सड़कों से भ्रष्टाचार अभी खत्म नहीं हुआ है। यदि छत्तीसगढ़ से कोई गाड़ी उत्तर भारत की तरफ चली जाए, तो जाने-आने में अवैध वसूली की जाती है। पहले कहा गया था कि समझौता शुल्क ही लिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।
राज्य और केंद्र से आग्रह है कि वे हमारी मांगों को सुने। हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भी निवेदन किया है कि वे केंद्र से बात करें. ट्रांसपोर्टर्स की देशव्यापी बैठक दिल्ली में बुलाए। उनकी समस्याओं को सुने। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वे भी किसानों के साथ दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन करना चाहते हैं।
सचिव दिवाकर अवस्थी ने बताया कि पहले भी हमने आंदोलन किया था, लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई। हमने अगस्त के पहले सप्ताह तक सरकार को अल्टीमेटम दिया है। यदि मांगे पूरी नहीं होती है, तो हम एक बड़ा आंदोलन छत्तीसगढ़ में करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर भी करेंगे. सभी गाड़ियां रोककर चक्का जाम कर देंगे।
[metaslider id="347522"]