नगर निगम सामान्य सभा की बैठक 23 को

0 भाग लेने सदस्यों को वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक
रायपुर 15 जुलाई (वेदांत समाचार) । रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 23 जुलाई को होगी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले एक साल से सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई थी। इस बैठक में भाग लेने के लिए सदस्यों को वैक्सीन के पहले डोज का प्रमाण पत्र दिखना अनिवार्य होगा।


निगम मुख्यालय में सामान्य सभा की बैठक 23 जुलाई की सुबह 11 बजे रखी गई है। बैठक के शुरुआत में एक घंटे की अवधि में प्रश्नकाल होगा। इसके बाद निर्धारित एजेंडो पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि कोरोना काल की वजह से पिछले एक साल से सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है। पिछले बार अधिसूचना जारी किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से उसको रद्द करना पड़ा। इस बार दोनों सत्र का सवाल लिया जाएगा।


सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि कोरोना काल के मद्देनज़र कोरोना एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। जिन लोगों को कोविड का प्रथम डोज लग गया है, उन्ही लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। सभी सदस्यों को पहले डोज का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके साथ ही गेट पर थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजिंग की व्यवस्था की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]