SDO श्रद्धा पांढ़रे के तबादले पर सियासत.. कांग्रेस का आरोप- रेत माफियाओं के सामने शिवराज सरकार ने कर दिया सरेंडर

मुरैना, मध्यप्रदेश। एसडीओ श्रद्धा पांढ़रे के तबादले पर सूबे में जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। केके मिश्रा ने कहा है कि चंबल में रेत माफियाओं के सामने शिवराज सरकार ने सरेंडर कर दिया है।

चम्बल में रेत माफियाओं के समक्ष शिवराज सरकार ने किया आत्मसमर्पण!माफियाओं के मात्र 94 दिनों में 15 हमले सहने वाली “आयरन लेडी” SDO वन का किया तबादला!CM माफियाओं को नहीं,ईमानदारों को ही 10फीट गढ्ढों में गाड़ रहे हैं?भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा है कि माफियाओं के मात्र 94 दिनों में 15 हमले सहने वाली ‘आयरन लेडी’ SDO का तबादला करना ये जाहिर करता है कि माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं।

वहीं भिंड दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने श्रद्धा पांढ़रे के तबादले पर चुप्पी साधे रखी, तो वहीं मंत्री OPS भदौरिया ट्रांसफर को रुटीन प्रक्रिया बताया है।

भदौरिया ने पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह पर भी साधा निशाना। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में डॉक्टर गोविंद सिंह अवैध खनन नहीं रोक पाए। उन्होंने आगे कहा कि वे बेवजह मध्यप्रदेश सरकार पर अवैध खनन को लेकर आरोप लगा रहे हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]