मादक द्रव्य के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान में कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, नशीली कफ सिरप की 400 से अधिक शीशियां की जप्त

कोरबा 10 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है।इसी तारतमय में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।दिनांक 10/7/21 को मुखबिर सूचना के आधार पर इम्लिदग्गु में एक व्यक्ति सुनील यादव के पास से 3 बोरो और एक कार्टून में भरी हुई मादक द्रव्य के रूप में नशे के आदि लोगों के द्वारा इस्तेमाल करने वाली कोडीन युक्त कफ सिरप की 400 से भी अधिक शीशीयां बरामद की हैं।सुनील यादव ने स्वीकार किया है कि वो नशे के आदि लोगों को इन शिशियो को बाजार मूल्य से दुगने तिगुने दाम पर उपलब्ध कराता था।बाजार मूल्य के हिसाब से इस कफ सिरप की कीमत लगभग 55000 रुपये है,जिन्हें सुनील यादव लगभग तीन गुने रेट पर विक्रय करता था।


ये कफ सिरप बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के नही बेची जा सकती।कोतवाली पुलिस सिरप की शीशियों को जपत कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के प्रावधानों के अनुसार करवाई कर रही है। पोलिस इन सिरप की सप्लाई के सोर्से का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
आरोपी से 180 नग ऑनेरेक्स और 230 नग znigcirex कफ सिरप की 100 ml की बोतलें जपत की गई हैं। इस कारवाई से सहर में मादक द्रव्यों के कारोबार पर अंकुश लगेगा।पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा है, की अवैध काम करने वालो के विरुद्ध पुलिस का अभियान सतत जारी रहेगा।


कोतवाली पुलिस की इस करवाई में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के साथ उप निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक प्रवीण लाल आरक्षक कंवल चंद्रा, चद्रकांत गुप्ता, दिलेर सिंह, दीपेश ,अजय ने सक्रिय भूमिका निभाई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]