पहल सेवा समिति कोड़ातराई के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायगढ़ (पुसौर)19 नवंबर।पहल सेवा समिति कोड़ातराई एवं फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुटकापूरी में किया गया। इस शिविर में चिकित्सकीय जांच, परीक्षण, उपचार एवं दवाई का वितरण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।

इस शिविर में 800 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया इस दौरान सभी लोगों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।


इस चिकित्सा शिविर में कान, नाक, गला, मस्तिष्क, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं अन्य रोगों से संबंधित समस्याओं का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. लोकेश महेंद्रा, डॉ. शिब कुमार पाढ़ी, डॉ. मंदीप सिंह टुटेजा, डॉ. अमेश कुमार रजक, डॉ. भारती सोय, डॉ. आशीष यादव, डॉ. अजीत पटेल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर के डॉ. विनोद नायक भी उपस्थित रहे. साथ ही थाना पुसौर प्रभारी रोहित कुमार बंजारे भी मौजूद रहे।

पहल सेवा समिति कोड़ातराई के सक्रीय सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं के सहयोग से इस विशाल शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ. समिति के सभी पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहद ही व्यवस्थित तरीके से इस विशाल निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिससे सैंकड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]