बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन की पदाधिकारी ने की चर्चा

बिलासपुर 8 जुलाई (वेदांत समाचार) जीवन में बदलाव लाने के लिए कुछ काम करें । रोजगार उपलब्ध कराना ,सक्षम भारतअभियान, बालिका शिक्षा, सर्व शिक्षा, स्वालंबी बनाना,आदिवासी क्षेत्रों में जाकर शिक्षा सहित गरीब महिलाओं शिक्षा का ज्ञान देकर रोजगार उपलब्ध कराना हम लोगों का प्रमुख कामों में से एक है। आज बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन की पदाधिकारी ने चर्चा करते आगे बताया कि अंतिम पंक्ति के बच्चे/महिलाओं में शिक्षा को ऐसा बनाना की वह शिक्षा के साथ रोजगार भी बन सके,साथ ही शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करना लक्ष्य है । खासकर आदिवासी, जनजाति महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना भी हमारे उद्देश्य में शामिल है वही कोसा उत्पादन के साथ कोसा के प्रति लगाव लोगों में लाना होगा वही महिलाओं को इस रोजगार में जोड़ने की प्रयास है ताकि उनको रोजगार मिल सके।

कोरोना कॉल में बहुत समस्याएं लोगों की रही है स्वास्थ्य को लेकर भी हम कार्य करते रहे हैं संकट कॉल से लेकर आज तक लगातार हमारा प्रयास जारी है इसमें पिछले दिनों गनियारी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर हमने कार्य किया, करोना के बचाव कैसे कर सकते हैं ,रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने कहीं की हमारी संस्था अंतरराष्ट्रीय है इसलिए हमारी नई टीम इस दिशा में काम कर रही है । भारत अपनी कार्य प्रणाली से हमारी रोटरी क्लब की सक्रियता के कारण देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है हम चाहते हैं इनकी छत्तीसगढ़ में भी अच्छी कार्य हो । इस दिशा में काम किया जा रहा है हमारी संस्था 104 साल पुरानी संस्था है इस बार भी हमारे भारत के ही 4 बार भी अध्यक्ष चुने गए हैं।रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि रोटी देना ही नहीं रोटी बनाने में विश्वास करते हैं। महिलाओं के खासकर अनुसूचित जनजातियों के बीच जाकर काम करना है हमारा मानना है सपने लेकर आते हैं और आशाएं अपने मन में रखते हैं यही रोटरी क्लब की पहचान, आज की प्रेस क्लब वार्ता में सचिव अंचल , कोषाध्यक्ष भावना चोपड़ा तथा जिला युवा प्रभाग अध्यक्ष प्रेरणा खुराना उपस्थित रही। अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के दो पंकति कविता ‘ मुट्ठी में कुछ सपने लेकर भरकर जेबों में आशाएं . दिल में अरमान यही कुछ कर जाए कुछ भर जाए ” के साथ वार्ता का समापन किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]