नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने किया अंतरराज्यीय बैरियरों एवं थाना मरवाही का औचक निरीक्षण

0 साफ सफाई,दस्तावेजों के सही रखरखाव हेतु दिए निर्देश

जीपीएम 8 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज जिले के सुदूरवर्ती थाना मरवाही एवं अंतरराज्जीय बेरियरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने परिसर एवं थाने के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किये। जहां पर थाना प्रभारी को प्रांगण एवं थाना भवन के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किये। मालखाना की सफाई व दस्तावेजों के उचित रखरखाव तथा थाने के बाउंड्रीवाल के लिए व नए आवास के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु कहा गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के सभी विवेचकों के अपराध,मर्ग, शिकायत आदि को अवलोकन कर उनके निराकरण हेतु निर्देश दिए। थाना प्रभारी को थाने की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जो बदमाश थाना क्षेत्र में न रहकर अन्य थाना क्षेत्रों में रहते हैं उनका हिस्ट्रीशीटर उस थाने को अविलंब स्थान्तरित किया जाए। निगरानी गुंडा बदमाशों की सतत चेकिंग की जाए। तैनाती रजिस्टर को अद्यतन स्थिति में रखा जाए। प्रकरणो में जप्त माल का निराकरण अविलम्ब किया जावे। थाना के समस्त कर्मचारियों से रूबरू होकर ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्होंने निराकरण हेतु आश्वासन दिया।

इसके उपरांत श्री बंसल ने अंतरराज्जीय कोरोना बेरियर बरौर एवं चंगेरी का औचक निरीक्षण किया, चूंकि कोरोना वर्तमान में कम हो गया है फिर भी सावधानी रखना बेहद आवश्यक है। बेरियर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पुलिस अधीक्षक ने उनके आवास, खाना, सेनेटाइजर, फेस सील्ड, मास्क आदि की जानकारी लिए, साथ ही आने जाने वाले यात्री वाहनों की इंद्राज रजिस्टर का अवलोकन किया गया। चंगेरी बेरियर में कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक सुशील तिग्गा को सही वेशभूषा धारण करने हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस अधीक्षक के द्वारा *चेकिंग के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों* से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अवगत कराते हुए अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी करने की हिदायत दिए आने जाने वाले वाहन चालकों से एक नियत दूरी बना कर ही उनसे बात करने व शासन के द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने आदि के बारे में ताकीद किया गया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला श्रीमती प्रतिभा तिवारी, रक्षित निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मरवाही उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]